- सरकार ने 13वें राउंड की बैठक के लिए 2 फरवरी की तारीख तय की
- 22 जनवरी को सरकार और किसान नेताओं के बीच 12वें दौर की बैठक हुई थी
- मीटिंग में केंद्र ने डेढ़ साल तक नए कृषि कानूनों को लागू नहीं करने की बात कही
नयी दिल्ली 31 जनवरी (एजेंसी)। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद किसान नेताओं और सरकार के बीच एक बार फिर से बातचीत का दौर शुरू होने जा रहा है। सूत्रों की माने तो सरकार ने 13वें राउंड की बैठक के लिए 2 फरवरी की तारीख तय की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने शनिवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में कहा था कि सरकार किसानों से बात करने के लिए हमेशा तैयार है।
यह भी पढ़ें : A Saga of Horror without End : सागा ऑफ़ हॉरर विदाउट एंड : एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म
किसानों को 22 जनवरी को जो प्रस्ताव दिया गया था, वह अब भी बरकरार है। कोई भी हल बातचीत से ही निकलना चाहिए। इस बीच, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐहतियातन पुलिस ने दोनों ही जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज किसानों के आंदोलन का 67वां दिन है।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी को सरकार और किसान नेताओं के बीच 12वें दौर की बैठक हुई थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि नए कानूनों में कोई कमी नहीं है। आप (किसान नेता) अगर किसी फैसले पर पहुंचते हैं तो बताएं। इस पर फिर हम चर्चा करेंगे। इसके पहले 20 जनवरी को हुई मीटिंग में केंद्र ने डेढ़ साल तक नए कृषि कानूनों को लागू नहीं करने और MSP पर बातचीत के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा था।
यह भी पढ़ें : Shri Ram Temple Ayodhya : अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में भी जाना जायेगा