- अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा प्रति दिन प्रातः पांच बजे से आयोजित होगी
- सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा सात से बारह अप्रैल तक जयपुर में होगी
- कांस्टेबल भर्ती 2019 छह, सात, एवं आठ नवम्बर को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की गई थी
जयपुर, 31 मार्च (एजेंसी)। राजस्थान पुलिस आयुक्तालय जयपुर में आयोजित कांस्टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा सात से बारह अप्रैल तक आयोजित की जायेगी। पुलिस आयुक्त आनन्दश्रीवास्तव ने आज बताया कि सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा सात से बारह अप्रैल तक जयपुर में पानीपेच नेहरु नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में होगी।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा नियत तिथि पर प्रति दिन प्रातः पांच बजे से आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र रिक्रूटमेंट2.राजस्थान.जीओवी.इन वेबसाईट से डाउनलोड कर वर्णित अन्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह कांस्टेबल भर्ती 2019 परीक्षा गत वर्ष छह, सात, एवं आठ नवम्बर को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की गई थी।