- सीरम इंस्टीट्यूट की आग से झुलसा शेयर बाजार, रेकॉर्ड पर पहुंचने के बाद गिरावट
- बीएसई सेंसेक्स कारोबार में 50 हजार में स्तर को पार कर,आखिरकार 167 अंक गिरा
- निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.3 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स दो फीसदी गिरा
नई दिल्ली, 21 जनवरी (एजेंसी)। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की खबर से शेयर बाजार ने आज अपनी बढ़त गंवा दी और वह गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 50 हजार में स्तर को पार कर गया था लेकिन आखिरकार वह 167 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी भी रेकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 14600 अंक के नीचे बंद हुआ। ओएनजीसी, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।
सेंसेक्स 167 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 49625 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 54 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 14590 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने रेकॉर्ड हाई से 785 अंक तक गिरकर 49399 तक चला गया था। लेकिन फिर इसमें कुछ सुधार हुआ। इससे पहले सुबह के सत्र में सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया था। इससे पहले मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर सेंसेक्स 50184 अंक के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 14753 अंक के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया था।
सीरम इंस्टीट्यूट में आग
लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की खबर से निवेशकों में हड़कंप मच गया। ओएनजीसी, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2 से 4 फीसदी की गिरावट आई। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, टीसीएस, आईटीसी और एसबीआई में मुनाफावसूली ने भी इंडेक्स को नीचे ला दिया। सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में तीन फीसदी गिरावट आई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.3 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स दो फीसदी गिरा।