- फिल्म हम ने आज 30 साल पूरे कर लिए हैं
- जुम्मा चुम्मा दे दे आज भी शादी-समारोह की शान
- फिल्म को कहानी और इसके गानों के लिए भी याद किया जाता है
मुंबई 31 जनवरी (एजेंसी) बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेहतरीन सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म हम ने आज 30 साल पूरे कर लिए हैं। बता दे कि 31 जनवरी 1991 को रिलीज हुयी इस फिल्म में अभिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, शिल्पा शिरोड़कर, डैनी डेंजोंगप्पा, कादर खान, अनु कपूर और अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल थे। 30 साल गुज़र जाने के बावजूद इस फिल्म को कहानी और इसके गानों के लिए भी याद किया जाता है। फिल्म का गाना जुम्मा चुम्मा दे दे आज भी शादी-समारोह की शान बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार इस मौके पर अपने एक इंटरव्यू में शिल्पा शिरोड़कर ने बताया कि जब मैंने हम फिल्म को साइन किया तब मैं फिल्मी दुनिया में नई थी और अमिताभ बच्चन की फैन थी। मेरे लिए फिल्म हम में काम करना सपना सच होने जैसा था। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में को-स्टार गोविंदा ने उन्हें कई बार डांस रिहर्सल कराई। वो काफी मिलनसार व्यक्ति हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म में जुम्मा चुम्मा दे दे सॉन्ग गाने वाले सिंगर सुदेश भोंसले ने अपने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म हम के वक्त वो भी न्यूकमर्स थे और अभिताभ बच्चन जी के लिए गाना गाने का मौका मिला था, जिसके चलते वो काफी नर्वस थे और उन्हें बिना कुछ खाए गाना रिकॉर्ड किया क्योंकि उन्हें लगा की अगर उन्होंने कुछ खाया तो आवाज खराब ना हो जाए। इस लिए उन्होंने 17 घंटे सुबह 9 बजे से रात 2 बजे तक 25 कप चाय पीकर गाने को रिकॉर्ड किया। वहीं सुदेश का मानना है कि फिल्म हम का सॉन्ग जुम्मा चुम्मा दे दे उनके लिए टर्निंग पॉइट साबित हुआ और इससे उनकी किस्मत बदल गई।