- अमेरिका ने उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की
- हम बचाव कार्यों की सफलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की उम्मीद करते हैं : नेड प्राइस
- टोनी कार्डेनास ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं हम जलवायु………..
वाशिंगटन, 09 फरवरी (एजेंसी)। अमेरिका ने उत्तराखंड में हिमखंड टूटने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण वक्त में हमारी संवेदनाएं हमारे भारतीय मित्रों और साझेदारों के साथ हैं। इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और मित्रों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हैं और हम बचाव कार्यों की सफलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की उम्मीद करते हैं।’’
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया था जिससे अलकनंदा नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इस आपदा में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है जबकि 202 अन्य लोग लापता हैं। सांसद टोनी कार्डेनास ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों को देख रहे हैं। यह ऐसा संकट नहीं है, जिसकी हम अनदेखी कर सकें। इस ओर कदम उठाए जाने की जरूरत है।’’
Praying for the people of India.
We are witnessing the devastating effects of climate change. This is not a crisis we can ignore. This now deserves a response.https://t.co/F9uiilhpZG
— Rep. Tony Cárdenas (@RepCardenas) February 8, 2021