- दिल्ली में नई संसद भवन बनाने का काम 15 जनवरी से शुरू
- 15 जनवरी से नए संसद भवन का काम शुरू करने के लिए कहा
- टाटा प्रोजेक्ट्स ने इस काम के लिए मशीने और मटेरियल जुटाना शुरू किया
नई दिल्ली 13 जनवरी (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के बाद अगली सुबह से कोई काम करना शुभ माना जाता है, ऐसे में दिल्ली में नई संसद भवन बनाने का काम 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा। बता दे कि इस हफ्ते की शुरुआत में 14 मैंबर्स वाले हैरिटेज पैनल ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में लगातार बर्ड फ्लू का दायरा बढ़ता जा रहा
सूत्रों के अनुसार सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 15 जनवरी से नए संसद भवन का काम शुरू करने के लिए कहा है। सेंट्रल विस्टा को रिडेवलप किए जाने के तहत यहां नया त्रिकोणीय संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, PMO,उप राष्ट्रपति भवन, एक कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बनाने के साथ ही राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक कॉरिडोर को नए सिरे से संवारा जाएगा। टाटा प्रोजेक्ट्स ने इस काम के लिए मशीने और मटेरियल जुटाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद से ड्रग्स मामले में पूछताछ
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को यहां कंस्ट्रक्शन शुरू करने से पहले हैरिटेज पैनल और इस मामले से जुड़े अधिकारियों से मंजूरी लेने के लिए कहा था, जिसके बाद हाल ही में हैरिटेज कन्सर्वेशन कमेटी ने यह प्रोजेक्ट शुरू करने की इजाजत दे दी। इसके मुताबिक, राजपथ पर काम इस साल गणतंत्र दिवस की परेड के तुरंत बाद शुरू होगा। इसके अगले 10 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2022 में गणतंत्र दिवस की परेड नए तरीके से तैयार राजपथ पर होगी। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इस पर करीब 971 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। नई बिल्डिंग देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक तैयार होने की उम्मीद है।