- मुख्य अतिथि ने मरीजों एवं ग्रामीणों को बताया कि …………
- 300 से अधिक मरीजों का गोल्डन कार्ड से इलाज कराया गया
- आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा लें और योजना का लाभ उठाएं
मीरजापुर, 01 फरवरी (एजेंसी)। आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सूचीबद्ध हॉस्पिटल निरंतर सेवा में तत्पर विश्वास सेवा संस्थान द्वारा संचालित मड़िहान तहसील अंतर्गत राजगढ़ चिकित्सालय में गत एक वर्ष में लगभग 300 से अधिक मरीजों का गोल्डन कार्ड से इलाज कराया गया।
इसकी पहली वर्षगांठ पर सोमवार को मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी सुबोध सिन्हा एवं राहुल मिश्रा ने इलाज कराने वाले आर्थो, मेडिसिन, सीजर एवं जनरल सर्जरी के चार प्रथम मरीजों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने मरीजों एवं ग्रामीणों को बताया कि इस कार्ड के तहत एक से पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
इसके तहत मीरजापुर-सोनभद्र के बॉर्डर पर स्थित विश्वास सर्जिकल हॉस्पिटल राजगढ़ को इस योजना से सम्बद्ध किया गया है। इस कार्ड के माध्यम से अस्पताल द्वारा गरीबों का इलाज गत एक वर्ष से किया जा रहा है। हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसलिए जिनका कार्ड न बना हो वे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ओर से भेजे गए पत्र को लेकर राशन कार्ड के साथ अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा लें और योजना का लाभ उठाएं।
उन्होंने इलाज कराने वाले शिवनाथ, आराध्या, कलावती एवं प्रभा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी संजय सिंह, रघुवर प्रसाद मौर्य, अश्विनी कुमार मिश्र, अनिल सिंह, गोविंद, डॉ. विपिन सिंह, संदीप सिंह, धर्मराज मिश्र आदि मौजूद रहे।