- तीन लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया
- होटल से 30-50 वर्ष की उम्र की पांच महिलाओं को बचाया गया
- आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज
ठाणे, 12 फरवरी (एजेंसी)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि भिवंडी के कलहर स्थित शिल्पा होटल में गुरुवार को छापा मारा गया और तीन लोगों को गिरफ्तार करके होटल से 30-50 वर्ष के बीच की उम्र की पांच महिलाओं को बचाया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान होटल के प्रबंधक डेविड इनास लोबो (41), लॉज मैनेजर महेश रामधनी यादव (52) और वेटर यगेश्वर कुमार यादव के रूप में की गयी है। उन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।