- एक वाहन होटल के पास रोड़ पर खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराया
- सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हुए
- पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है
अहमदाबाद, 25 फरवरी (एजेंसी)। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में गुरूवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि वटामण-बगोदरा राजमार्ग पर बगोदरा गांव के निकट आज तड़के एक वाहन (तूफान) होटल के पास रोड़ पर खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराया।
हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए।घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।मृतकों की पहचान दाहोद जिले के धानपुर के पीपरगोटा निवासी रमणभाई ल. परमार (36), विनुभाई स. वाखला (25) और गोपालभाई पो. वाखला (26) के रूप में हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।