- कार ने साइकिल सवार छात्र समेत तीन लोगों को कुचला
- दुर्घटना में कार चालक समेत दो अन्य लोग घायल
- घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
हाजीपुर, 12 फरवरी (एजेंसी)। बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रतनपुरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार छात्र समेत तीन लोगों को कुचल दिया।
इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कार चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गये। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।