- कार के बिजली के पोल से टकराने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत
- पुलिसकर्मियों की तैनाती बिजनौर और मंसूरगंज में थी
- घायल दो पुलिसकर्मियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया
मुजप्फरनगर, 31 मार्च (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में मुजप्फरनगर के शाहपुर रोड पर आज एक कार के बिजली के पोल से टकराने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हो गये । पुलिस ने यहां कहा कि इन पुलिसकर्मियों की तैनाती बिजनौर और मंसूरगंज में थी जो अपने अपने घर से हाेली मना कर लौट रहे थे ।
सिपाही अजय वत्स लोनी इलाके के तो महेन्द्र कुमार बुलंदशहर के रहने वाले थे। दोनो की तैनाती बिजनौर में थी । मृत तीसरे सिपाही प्रदीप कुमार मोदीनगर के रहने वाले थे । घायल दो पुलिसकर्मियों को मुजप्फरनगर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है ।