- बडगांव -शिवन मार्ग पर एक जीप गहरे खड्ड में गिरी
- तीनों युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी
- शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके रिश्तेदारों को सौंपा
शिमला, 01 अप्रैल (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बडगांव -शिवन मार्ग पर आज सुबह एक जीप गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी ।
जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि तीनों युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। शवों को निकाल लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के बाद उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया । मृतकों की शिनाख्त देव ठाकुर (22) ,आदित्य वर्मा (20) और हिमांशु शांडिल (17) के रूप में की गई है।