- राकेश टिकैत के खिलाफ FIR दर्ज हुयी
- धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने आधी रात को हटाया
- रात 8 बजे बिजली काटने से टिकैत गुस्सा हुए
नई दिल्ली 28 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, हालाँकि इसके बावजूद उनके तेवर में किसी तरह का बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार रात 8 बजे बिजली काटने से टिकैत गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि सरकार दहशत फैलाने का काम कर रही है। इस तरह की कोई भी हरकत पुलिस-प्रशासन न करे। अगर इस तरह की हरकत करेगा तो सारे बॉर्डर वहीं हैं। ठीक है और वे किसान जो गांवों में हैं वहां पर उनको बता देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि फिर अगर कोई दिक्कत होती है तो वहां के जो लोकल के थाने हैं, किसान वहां पर जाएंगे। ये सरकार पूरी तरह ध्यान रख ले। इस तरह की कोई भी हरकत वहां होगी तो पूरी जिम्मेदारी सरकारों की होगी। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद बुधवार सुबह से देर रात तक दिल्ली से लेकर UP तक की पुलिस एक्शन में दिखी। दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर UP के बागपत जिले के बड़ौत में 40 दिन से धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने आधी रात को हटा दिया।
Update from Ghazipur border.
Lights cut off & Heavy police force deployed near the protest venue, All police officers of the district are present on the spot.
Farmers anticipate imminent brutal police crackdown. #FarmersProtest
— Saral Patel (@SaralPatel) January 27, 2021