- सात वर्षीय बालिका की ट्रैक्टर से कुचल कर दर्दनाक मौत
- आसपास के लोगो ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस को सौपा
- बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
रायबरेली, 03 फरवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में आज ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह करीब 10 बजे हरचंदपुर इलाके के कश्मीरा मजरे ओइ में एक सात वर्षीय बालिका की ट्रैक्टर से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गयी।ट्रैक्टर इंटरलॉकिंग की ईंटे लाद कर जा रहा था कि अचानक उसके सामने सड़क पर बच्ची आँचल आ गई।
ट्रैक्टर ने बच्ची को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।आसपास के लोगो ने वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया।
दुर्घटना के इस मामले में पुलिस ने वाहन और वाहन चालक को कब्ज़े में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।