- शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रदेश भर के किसानों जुटना शुरू हो गया है
- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 40 किलोमीटर तक ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर
- किसानों को बॉर्डर से मानेसर तक ही जाने की अनुमति दी
नयी दिल्ली 26 जनवरी (एजेंसी) सूत्रों की माने तो अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रदेश भर के किसानों जुटना शुरू हो गया है, जो यहाँ से दिल्ली की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 40 किलोमीटर तक ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे हैं, जिन पर तिरंगा झंडा लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने शाहजहांपुर बॉर्डर से जाने वाले किसानों को बॉर्डर से 65 किमी दूर यानी कि मानेसर तक ही जाने की अनुमति दी है। दिल्ली से 50 किमी पहले ही शाहजहांपुर बॉर्डर से जाने वाले किसानों को रोक दिया जाएगा।
शाहजहांपुर बॉर्डर पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र के 4500 किसान ही परेड में शामिल होंगे जो मानेसर तक जाएंगे। बाकी अन्य किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर ही रुकेंगे। बता दे कि शाजहांपुर बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के करीब 5000 से ज्यादा जवान तैनात हैं। किसानों के साथ भी पुलिस की कुछ गाड़ियां जाएंगी। बता दे कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर बॉर्डर पर 2 दिसंबर से आंदोलन शुरू हुआ था। इसके बाद किसानों ने नेशनल हाईवे-48 अपना डेरा जमा लिया था। 25 दिसंबर से हाईवे की दोनों की लेन पूरी तरह बंद कर दी गई थी, तभी से दिल्ली-जयपुर हाईवे पूरी तरह से बंद है।
#दिल्ली शाहजहाँपुर बॉर्डर पर शिविर में रात्रि पड़ाव… #FarmersProtest #TractorMarchDelhi pic.twitter.com/EhyablZKJm
— Chetan Dudi (@ChetanDudiINC) January 25, 2021
किसान आंदोलन के समर्थन में शाहजहाँपुर बॉर्डर के पड़ाव स्थल पर पार्टी परिवार व किसानों के साथ ! pic.twitter.com/8A9DbuJhmg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 20, 2021