- चार गोल्फरों को वायरस से संक्रमित पाया गया
- टेड और क्रिस पीजीए टूर की प्रतियोगिता से बहार
- जॉक का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था
Nickelsville (USA), 14 जुलाई (एजेंसी)। टेड प्रूडी और क्रिस काउच कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण पीजीए टूर की प्रतियोगिता बार्बासोल गोल्फ चैंपियनशिप से बाहर हो गये। इस तरह से पिछले 12 दिनों में चार गोल्फरों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है।
बार्बासोल चैंपियनशिप अप्रैल में वलस्पार चैंपियनशिप के बाद पहली ऐसी प्रतियोगिता होगी जिसमें इतने खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। प्रूडी और काउच की जगह एरिक एक्सली और सिमली कॉफमैन को इस चैंपियनशिप में खेलने का मौका दिया गया है।
इन दोनों से पहले जॉक जॉनसन का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश ओपन से हटना पड़ा। हिदेकी मात्सुयामा का रॉकेट मॉर्टिज क्लासिक के पहले दौर के बाद परीक्षण पॉजिटिव आया था। वह भी बाद में ब्रिटिश ओपन से हट गये थे।