- इन युवाओं में से 55 हजार 714 को विभिन्न ट्रेड्स में सेवायोजित कराया गया
- कपिल अग्रवाल ने यादव के तारांकित प्रश्न के लिखिल उत्तर में यह जानकारी दी
- श्री यादव ने पूरक पश्न करते हुए मंत्री द्वारा सेवायोजित के संबंध में दिए आंकडे
लखनऊ, 23 फरवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दो लाख 28 हजार 649 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा इन युवाओं में से 55 हजार 714 को विभिन्न ट्रेड्स में सेवायोजित कराया गया।विधान परिषद में आज प्रश्न प्रहर में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने अमित यादव के तारांकित प्रश्न के लिखिल उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से दिसम्बर 2019 तक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दो लाख 28 हजार 649 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा इन युवाओं में से 55 हजार 714 को विभिन्न ट्रेड्स में सेवायोजित कराया गया।श्री यादव ने पूरक पश्न करते हुए मंत्री द्वारा सेवायोजित के संबंध में दिए आंकडों पर सवाल उठाते हुए कहा कि शाहजहांपुर में जो आंकडे हैं वह सत्य से परे हैं।इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने जो भी आंकड़े दिए हैं वे ऑनलाइन मिली सूचना के आधार पर हैं और सही संख्या है, अगर सदस्य को कहीं से शिकायत है तो वह लिखकर दें।उसकी जांच करा ली जायेगी।