- 2018 के चुनाव में 300 सदस्यीय संसद में मात्र छह सीटें प्राप्त कर हार का सामना करना पड़ा
- भ्रष्टाचार के दो मामलों में आठ फरवरी, 2018 से 17 साल कैद की सजा सुनाई गयी
- ख़राब तबियत के चलते जिया को उनके घर फिरोजा में रखा गया
ढाका, 11 मई (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया इन दिनों घर पर ही उपचार सुविधा ले रही है। इस बात की जानकारी देते हुए जिया के परिवार ने बताया कि वो कई बीमारियों से जूझ रही हैं। बता दे कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी कि बीएनपी की 74 वर्षीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार के दो मामलों में आठ फरवरी, 2018 से 17 साल कैद की सजा सुनाई गयी थी, जिसे प्रधानमंत्री शेख हसीना की मंजूरी के बाद मानवीय आधार पर 25 महीने की कैद के बाद मार्च में जेल से रिहा कर दिया गया था, जिसके बाद जिया को उनके घर फिरोजा में रखा गया । उनके बेहतर इलाज के लिए बीएनपी के नेताओं ने यूनाइटेड अस्पताल में भर्ती कराने की लगातार मांग भी कर रहे थे।
सूत्रों की माने तो जिया की बहन सेलिमा ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल उन्हें अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं है। उनका घर पर इलाज चल रहा है। उनके इलाज के लिए बनाये गए मेडिकल बोर्ड के सभी सदस्य विशेषज्ञ फिजीशियन हैं। सेलिमा ने बताया कि जिया अब भी घर में ही पृथक-वास में है और अभी स्वस्थ नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनके हाथों और पैरों में दर्द है। उनकी अंगुलियां मुड़ी हुई हैं तथा उन्हें मधुमेह की भी शिकायत है।
डॉक्टर हफ्ते में एक बार उन्हें घर पर देखने आते हैं। सूत्रों की माने तो एक डॉक्टर के अनुसार उन्हें लंबे वक्त तक इलाज की जरूरत है। उन्हें फिजियोथेरेपी करानी होगी और लंबे वक्त तक निगरानी में रहना होगा। फिरोजा में डॉक्टरों और जिया के कुछ करीबी रिश्तेदारों को छोड़कर बाकी सभी का प्रवेश प्रतिबंधित है। खालिदा जिया 1991 से तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। उनकी पार्टी 2018 के चुनाव में बुरी तरह हार गयी थी और 300 सदस्यीय संसद में उन्हें केवल छह सीटें प्राप्त हुईं।