- कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक को खरीद रहा भारत
- भारत दुनिया में सबसे बड़े टीका निर्माता देशों में से एक: शरमन
- भारत ने महामारी से निपटने में दुनिया की मदद के लिए कदम बढ़ाया
वाशिंगटन, 15 जनवरी (एजेंसी)। अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने पड़ोसी देशों और दुनिया में अपने सहयोगी देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने की भारत की योजना की सराहना की है। सांसद ब्रैड शरमन ने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा सहयोगी देश भारत कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक को खरीद रहा है और स्वदेश में निर्मित टीकों की अपने पड़ोसियों और दुनियाभर में सहयोगी देशों को आपूर्ति कर रहा है।’’
शरमन ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे बड़े टीका निर्माता देशों में से एक है। ऐस वक्त में जब समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी सख्त जरूरत है तब भारत ने इस महामारी से निपटने में दुनिया की मदद के लिए कदम बढ़ाया है।’’ भारत की कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक खरीदने और नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सेशेल्स तथा मॉरीशस में इनकी आपूर्ति कराने की योजना है।
Great to see our ally India purchasing and supplying millions of doses of #COVID vaccines, manufactured in India, to its neighbors and partner nations around the world. (1/2)https://t.co/pRuqp0P3Yn
— Rep. Brad Sherman (@BradSherman) January 14, 2021