- अमेरिकी सैनिकों की मदद करने वाले इराकियों के आप्रवासन पर रोक
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता स्मिथ ने एक बयान में यह जानकारी दी
- अमेरिका इराक के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करना जारी
वाशिंगटन, 23 जनवरी (एजेंसी)। अमेरिका ने अपने सैनिकों की मदद करने वाले इराकियों के आप्रवासन कार्यक्रम को निलंबित कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डैनियल स्मिथ ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा , “ अमेरिका ने 22 जनवरी से अमेरिका से संबंधित इराकियों के आप्रवासन कार्यक्रम को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। ”
उन्होंने कहा कि अमेरिका इराक के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उसे हर मुमकिन सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।