- अभी भी 125 से अधिक लोग लापता हैं
- जिला पुलिस ने 14 शव मिलने की पुष्टि की
- केंद्र सरकार दो लाख रुपये की सहयोग राशि देगी
चमोली 08 फरवरी (एजेंसी) ज्ञात हो कि उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसके बाद से अब तक राहत और बचाव कार्य के दौरान चमोली जिला पुलिस ने 14 शव मिलने की पुष्टि की गयी है। वहीँ सूत्रों की माने तो अभी भी 125 से अधिक लोग लापता हैं। बता दे कि रात में भी बचाव कार्य जारी रहा, वहीँ सुबह तड़के चार बजे से एक बार फिर बचाव कार्य शुरू हो गया है। सुरंगों के पास से मलबा हटाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। राज्य सरकार चार और केंद्र सरकार दो लाख रुपये की सहयोग राशि देगी।
सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं। गृह मंत्रालय (MHA) का कहना है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) – स्नो एंड एवलांच स्टडी इस्टेब्लिशमेंट संस्था (एसएएसई) के वैज्ञानिकों की एक टीम कल रात देहरादून के लिए रवाना हुई। जोशीमठ क्षेत्र से निगरानी के लिए वैज्ञानिकों की टीम रवाना हो रही है।
A team of Scientists of DRDO-SASE flown in last night to Dehradun, is leaving for Joshimath area for surveillance and reconnaissance: Ministry of Home Affairs (MHA)#Uttarakhand pic.twitter.com/3lN8S6lx08
— ANI (@ANI) February 8, 2021