- लोगों की मदद के लिए उत्तराखण्ड महासंघ आगे आया
- पीड़ित परिवारों की हर तरह से सहायता की जायेगी
- कोई भी उत्तराखण्डी परिवार भूखा न रहे
Ghaziabad 05 जून (एजेंसी) कोरोना की दूसरी लहर ने जहां बडी संख्या में लोगों की जान ले ली, वहीं लाखों-करोडों लोगों का रोजगार छीन व काम-धंधे चौपटकर उन्हें भुखमरी के कगार पर ला खडा किया है। इनमें उत्तराखण्डी परिवार भी शामिल हैं। गाजियाबाद के ऐसे उत्तराखंडी परिवार के लोगों की मदद के लिए उत्तराखण्ड महासंघ, गाजियाबाद आगे आया है।
संस्था ने संकल्प लिया है कि कोरोना से किसी भी प्रकार से पीड़ित ऐसे परिवारों की हर तरह से सहायता की जायेगी। इसी के तहत दो परिवारों को एक-एक माह का राशन प्रदान किया गया। संस्था द्वारा बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिये भी प्रयास किये जायेंगे। इस सार्थक प्रयास के लिए संस्था के उमेश पंत, मंगल नेगी, गनपत, बिमला रावत, लता बवाड़ी का का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
आगे भी महासंघ के सभी सदस्य हर प्रकार के सहयोग के लिये तत्पर है। इस त्रासदी काल में महासंघ का यह संकल्प है कि कोई भी उत्तराखण्डी परिवार भूखा न रहे।