Vamika was seen enjoying breakfast with Virat and Anushka : Mumbai, 20 अक्टूबर (Agency)। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह मां-पापा के साथ दुबई के एक रेस्ट्रॉन्ट में ब्रेकफास्ट (Breakfast) करती नजर आ रही है। इस तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का की बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ ब्रेकफास्ट इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त वर्ल्ड कप (World cup 2021) के लिए दुबई (Dubai) में हैं और उनकी फैमिली भी उनके साथ है। विराट और अनुष्का (Virat and anushka) इस फोटो में अपनी लाडली की तरफ देख रहे हैं और उनके चेहरे पर अपने बच्चे के लिए प्यारी सी मुस्कान है विराट कोहली ने इंस्टाग्राम (Virat Kohli Instagram) और ट्विटर (Twitter) पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसपर फैन्स ने भी जमकर कॉमेंट किया है। हालांकि इस तस्वीर में भी उन्होंने अपनी बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें : Vamika ने मुझे हर दिन बहादुर और अधिक साहसी बनाया : Anushka Sharma
वामिका (Vamika Kohli) बेबी चेयर पर बैठी हैं और उनका चेहरा कैमरे के ऑपोजिट है। इससे पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी लाडली वामिका के साथ विराट की एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह प्ले ज़ोन में खेलती नजर आ रही है।

इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरा पूरा दिल एक ही फ्रेम में।’ अनुष्का ने हाल ही में वामिका के साथ अपनी भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बेटी उनके चेहरे पर किस करती नजर आ रही है। इस तस्वीर पर इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने भी खूब प्यार लुटाया था।
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर बेटी वामिका की नई तस्वीर शेयर की
News Keyword: Anushka Sharma, Virat Kohli, Vamika, Breakfast, Vamika Kohli, World cup 2021, Dubai, Virat and Anushka, Kohli Instagram, Anushka Sharma,