- शादी के बाद मिल रहे फैंस के प्यार के लिए वरुण धवन ने कहा शुक्रिया
- वरुण और नताशा की शादी से उनके साथ -साथ उनके फैंस भी हुए खुश
- वरुण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पत्नी नताशा के साथ तस्वीर भी साझा की
मुंबई, 27 जनवरी (एजेंसी)। फिल्म अभिनेता वरुण धवन 24 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एवं फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। वरुण और नताशा की शादी से उनके साथ -साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें लगातार सोशल मीडिया के जरिये शादी की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं अब अभिनेता वरुण धवन ने फैंस के प्यार और शुभकामनाओं के लिए खास अंदाज में उन्हें शुक्रिया कहा है।
वरुण धवन ने ट्वीट कर लिखा-‘पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को सभी से बहुत प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, इसलिए मैं हर किसी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।’ फैंस को शुक्रिया करने के साथ ही वरुण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पत्नी नताशा दलाल के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में वरुण और नताशा के साथ कुछ करीबी भी नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है वरुण धवन और नताशा दलाल एक दूसरे को स्कूल के समय से जानते है। वहीं वरुण धवन ने एक टीवी शो में नताशा के साथ अपने रिलेशनशिप की बात खुद कबूली थी। दोनों के एक -दूसरे को काफी लम्बे समय तक डेट करने के बाद रविवार यानी 24 जनवरी को परिवार की सहमति से मुंबई के अलीबाग स्थित ‘द मेंशन्स रिजॉर्ट’ में शादी की।
नताशा दलाल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनवाईसी से ग्रेजुएट हैं। नताशा ने 2013 में अपना फैशन लाइन नताशा दलाल लेबल खोला है। वहीं वरुण धवन फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।
The last few days me and natasha have received so much love and positivity from everyone so just wanted to thank everyone from the bottom of my heart 🙏
— VarunDhawan (@Varun_dvn) January 27, 2021