- 24 जनवरी को वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करेंगे
- कुली नं. 1 की रिलीज के बाद शादी करने का फैसला कर लिया था
- 50 से एक भी मेहमान ज्यादा आया तो वे मुसीबत में पड़ जाएंगे
मुंबई 15 जनवरी (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार 24 जनवरी को वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार डेविड के दोस्त ने बताया कि मेरे पास कई दिन से पत्रकारों के फोन आ रहे हैं और मैं उन्हें कह रहा हूं कि यह सिर्फ अफवाह है। लेकिन मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता। जी हां, वरुण 24 जनवरी को अलीबाग में शादी कर रहे हैं। अब कितना इंतजार करेगा। कोविड कहीं नहीं जाने वाला। उन्होंने कुली नं. 1 की रिलीज के बाद शादी करने का फैसला कर लिया था। लोग शादियां धूमधाम से मना रहे हैं। लेकिन वरुण और नताशा ऐसा नहीं कर सकते। अगर 50 से एक भी मेहमान ज्यादा आया तो वे मुसीबत में पड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें : शौर्य और कीर्ति की मिसाल हैं हमारे देश के हर जवान : अमित साध
उन्होंने आगे बताया कि किसी दोस्त को नहीं बुला रहे। क्योंकि एक को बुलाओ तो दूसरा बुरा मान जाएगा। इसलिए यह सिर्फ फैमिली वेडिंग होगी। मैंने डेविड की परेशानी देखी तो उन्हें तुरंत ही मुझे मेहमानों की लिस्ट से बाहर करने के लिए कह दिया। वरुण कब तक इंतजार करेगा। वह 30 की उम्र पार कर चुका है।
यह भी पढ़ें : आप खुशियां नहीं खरीद सकते लेकिन आप कार खरीद सकते है : निया शर्मा
मुझे खुशी है कि उन्होंने कोविड के खत्म होने का इंतजार नहीं किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने भी कहा था कि हो सकता है कि इसी साल या जितनी जल्दी हो सके वे शादी कर लेंगे। वरुण-नताशा पिछले साल मई में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उन्हें यह टालनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने अनुष्का-विराट की बेटी पर मजाकिया ट्वीट किया