- 23 जनवरी को उनकी हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसी अलग-अलग रस्में की गयी
- रविवार 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल शादी करने जा रहे है
- इतने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रहने के बाद, मुझे लगता है शादी करना चाहिए
अलीबाग 23 जनवरी (एजेंसी) रविवार 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल शादी करने जा रहे है। सूत्रों के अनुसार उनकी शादी अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में होगी। जबकि वरुण धवन और नताशा दलाल फैमिली के साथ 22 जनवरी को ही द मेंशन हाउस पहुंच गए थे, जिसके चलते आज यानी कि 23 जनवरी को उनकी हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसी अलग-अलग रस्में की गयी। वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब दोनों बचपन में एक ही स्कूल में साथ पढ़ा करते थे। बता दे कि पिछले महीने कुली नं. 1 के प्रमोशन के लिए जब वरुण करीना कपूर के रेडियो शो पर पहुंचे थे, तब बातचीत के दौरान करीना ने नताशा दलाल को उनकी मंगेतर बता दिया था।
करीना के शो पर वरुण ने कहा था कि इतने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रहने के बाद, मुझे लगता है शादी करना चाहिए। जब मैं अपने भाई और भाभी को देखता हूं, जब मैं अपने भतीजी को देखता हूं, तो लगता है, ये सही है। नताशा और उनका परिवार हमारे रिश्ते को लेकर काफी रिलेक्स है, लेकिन मुझे लगता है कि एक समय के बाद, आपको ये लगने लगता है कि अब आपको एक-दूसरे के साथ रहना चाहिए।
View this post on Instagram