- वरुण धवन और नताशा दलाल के फेरों की रस्म पूरी हो चुकी है
- कोरोना महामारी के कारण वरुण की शादी बेहद कम लोगों की मौजूदगी
- उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है
अलीबाग 24 जनवरी (एजेंसी) बता दे कि वरुण धवन और नताशा दलाल के फेरों की रस्म पूरी हो चुकी है, वहीँ रस्म पूरी होने के बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा की उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है। बता दे कि मेंशन हाउस में कैमरा और मीडिया पर लगी सख्त पाबंदी के बीच वरुण नताशा ने सात फेरे लिए। सूत्रों के अनुसार शादी के मुहूर्त को लेकर सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन रस्में 6 बजे के बाद ही शुरू हुईं। फेरों से पहले दोपहर करीब 1 बजे हल्दी की रस्म हुई थी। जिसके बाद टीम वीर और टीम हम्प्टी की संगीत और डांस पार्टी हुई।
शादी की रस्में 4 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन हल्दी की रस्म देर से होने के कारण बाकी रस्में भी देर से ही शुरू हो सकीं। करीब 7 बजे मेंशन हाउस के अंदर से बारात का म्यूजिक सुनाई दिया। कोरोना महामारी के कारण वरुण की शादी बेहद कम लोगों की मौजूदगी में हो रही है। अभी तक वेन्यू पर पहुंचने वालों में मनीष मल्होत्रा, शशांक खेतान, कुणाल कोहली, जोया मोरानी और करण जौहर की तस्वीरें ही सामने आई हैं। जोया और उनकी फ्रैंड टीम वीर और टीम हम्प्टी टैक्स्ट लिखी हुई टी-शर्ट में नजर आईं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है दूल्हा-दुल्हन की फैमिली इन्हीं दो टीमों में बांटी गई।
View this post on Instagram