- वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की सभी रस्में पूरी हुयी
- उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है
- 2 फरवरी को मुंबई में JW मैरिएट में रिसेप्शन होगा
अलीबाग 24 जनवरी (एजेंसी) बता दे कि एक्टर वरुण धवन और डिजाइनर नताशा दलाल की शादी की सभी रस्में पूरी हो गई है। फेरों की रस्म पूरी होने के बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है। सूत्रों के अनुसार कोरोना काल में हो रही शादी में संक्रमण का जीरो रिस्क रहे, इसके लिए मेंशन हाउस के एंट्रेस पर ही गेस्ट और विजिटर्स के लिए कोविड टेस्ट किया गया। 2 फरवरी को मुंबई में JW मैरिएट में रिसेप्शन होगा। सूत्रों की माने तो न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए टर्की जा सकता है। वहीँ सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे है
बता दे कि सभी तस्वीरें सोशल मीडिया साईट इन्स्टाग्राम से ली गयी है