-
समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सदस्य रहे अमर सिंह का निधन
-
मार्च 2020 में उनके निधन की अफवाह ने काफी जोर पकड़ा था
-
जवाब में वीडियो रिलीज कर कहा था टाइगर अभी जिंदा है
लखनऊ 1 अगस्त (एजेंसी) समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सदस्य रहे अमर सिंह ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। तक़रीबन पिछले छह महीने से अमर सिंह सिंगापुर में अपना इलाज करवा रहे थे। उनकी स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुयी थी, इसी दौरान मार्च 2020 में उनके निधन की अफवाह ने काफी जोर पकड़ा था, जिसका खंडन करते हुए अमर सिंह ने एक वीडियो रिलीज किया था, जिसको उन्होंने कैप्शन दिया था टाइगर अभी जिंदा है। अमर सिंह के निधन के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।
वायरल वीडियो में अमर सिंह कह रहे है कि सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं। मैं बीमार हूं, त्रस्त हूं लेकिन संत्रस्त नहीं हूं। हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है। हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई कि मुझे यमराज ने अपने पास बुला लिया है। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है।
वीडियो को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि मां भगवती की इच्छा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र-अतिशीघ्र वापस लौटूंगा। मैं जैसा भी हूं, अच्छा हूं, बुरा हूं, आपका हूं। मैंने अपनी चिरपरिचित शैली, प्रथा और परंपरा के अनुकूल जीवन जिया है, इसी तरह आगे भी जीता रहूंगा।
अमर सिंह ने इस अफवाह को फ़ैलाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि हमारे जो मित्र मेरी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ें। मृत्यु हर दम हमारे द्वार को खटखटाती है। झांसी में एक बार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने मुझे स्वीकार नहीं किया। 10 साल पहले गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ तो भी वापस लौट कर आया। 12-13 दिनों तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर पर मौत से लड़कर आ गया।
Tiger Zinda Hai!! pic.twitter.com/YWm3Sb0Yuw
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) March 2, 2020