Nanu Ki Jaanu Trailer Launch : बॉलीवुड के देव डी यानी कि अभय देओल एक बार सिलवर स्क्रीन पर चमकने के लिए तैयार हैं, वैसे तो 2016 में हैप्पी भाग जाएगी के बाद से इन्होने कोई फिल्म नहीं की, परन्तु इनकी फिल्मों का इंतजार हमेशा रहता है। ऑफबीट फिल्में करने के लिए मशहूर अभय की 2018 में 4 फिल्में आने वाली हैं, जिनमें शाहरुख खान की जीरो भी शामिल है। फ़िलहाल 20 अप्रैल को उनकी फिल्म जानू की नानू रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर भी लांच हो गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार फिल्म के ट्रेलर की तारीफ भी की जा रही है ।
हॉरर लव स्टोरी बेस्ड इस फिल्म का डायरेक्शन फराज हैदर ने किया है तथा फिल्म में मुख्य भूमिका में अभय देओल और पत्रलेखा हैं। इनके अलावा फिल्म में बिजेंद्र काला, मनु ऋषि, राजेश शर्मा और हिमानी शिवपुरी भी हैं। वीरे दी वेडिंग के बाद एक बार फिर सपना चौधरी इस फिल्म में दिखायी देंगी।
ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि अभय जिस घर में रहते हैं, वहां किसी भूतनी का साया है। वो अभय के घर की साफ-सफाई भी करती है। फिल्म में पत्रलेखा भूतनी के रोल में है, जो कि फिल्म के पोस्टर्स से भी ज़ाहिर होता है।
पत्रलेखा का लुक मगर डरावना कम और कॉमेडी से भरा ज़्यादा लगता है। फिल्म सिटीलाइट से अपना करियर शुरू करने वाली पत्रलेखा की यह तीसरी फिल्म है। फिल्म का लेखन मनु ऋषि ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ओये लकी लकी ओये के लिए लेखन किया।
ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक लड़का है जिसके फ्लैट में अचानक से भूत ने कब्ज़ा कर लिया है, जिसके बारे में यदि किसी को भी बताता है तो कोई भी उसकी बात पर विश्वास नहीं करता, हालाँकि भूत उसकी मदद करते हुए उसके घर का काम भी करता है, जैसे घर की सफाई, मगर फिल्म की कहानी क्या है ये जानने के लिए तो 20 अप्रैल का इंतजार करना होगा।