आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra ) को जितना उद्योग जगत में जाना जाता है उतना ही उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर करने के लिए जाना जाता है, चूँकि उनके शेयर किये गए वीडियो जल्द ही वायरल हो जाते है अत: एक बार फिर आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया को वायरल वीडियो दिया है।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा बाइक में लगे सिक्योरिटी सायरन पर सड़क पर डांस कर रहा है, हालाँकि हम सब जानते है कि अधिकांश लोग सायरन बजने से परेशान रहते हैं, पर ये बच्चा पहले बाइक पर पैर मारकर उसका सायरन बजाता है फिर सायरन की आवाज पर नटखट अंदाज़ में बेहतरीन डांस करता है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि सिक्योरिटी सायरन की आवाज सुनकर बच्चा कितना खुश है और इसी ख़ुशी के साथ वो डांस करने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने का प्रमुख कारण है कि मात्र 35 सेकेंड के इस विडियो में बच्चा तरह-तरह के डांस स्टेप करता हुआ नज़र आता है। इतना ही नहीं वीडियो के अंत में उसे अपनी मां से डांट पड़ती है और वह जमीन में रखे सामान को उठाकर घर के अंदर चला जाता है। यकीनन यह एक बेहतरीन वीडियो है आप भी जरुर देखे ।
https://www.youtube.com/watch?v=KfG9AK1SAKE