भले वर्तमान में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सिर्फ एक नेता बनकर रह गए हैं, परन्तु एक बार फिर उनके नाम की धूम मचनी शुरू हो गयी है तथा इस बार इसका कारण कोई राजनितिक मसला नहीं है, बल्कि वो खुद हैं। नहीं आया समझ, कोई बात नहीं हम समझा देते हैं सारा मसला क्या है ? दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की बायोपिक फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का निर्माण शुरू हो चुका है, जिसके चलते वो एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं ।
आपको बता देते हैं कि इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार और कोई नहीं बल्कि टैलेंटेड एक्टर अनुपम खेर निभा रहे हैं तथा इस फिल्म की शूटिंग फ़िलहाल लंदन में चल रही है । ऐसे में फिल्म में अनुपम खेर के लुक को लेकर उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करी है, जिसके बाद से अनुपम खेर की वो तस्वीरें जिनमे वो मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, लगातार वायरल हो रही है ।
यह फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है, ये वही संजय बारू है जो साल 2004 से 2008 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे । इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन माथुर और सुज़ैन बर्नर्ट नज़र आयेंगे। जहाँ फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन का किरदार निभा रहे हैं तो सुज़ैन बर्नर्ट सोनिया गाँधी, अक्षय खन्ना संजय बारू और अर्जुन माथुर राहुल गाँधी का किरदार निभा रहे हैं । यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज करी जा रही है, जिसके कुछ समय बाद चुनाव भी होने है, अत: देखना होगा कि यह फिल्म चुनावों पर कितना प्रभाव डालती है ।