भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे अनुष्का शर्मा ट्रैफिक के बीच फंसकर रोती हुई नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद ये खूब वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिस पर लिखा है, ‘मैं ट्रैफिक में नहीं रो रही, क्या आप?’ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के एक्सप्रेशंस वीडियो में देखने लायक है।
आखिरी बार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। इसके बाद से अनुष्का के अभी तक किसी नयी फिल्म का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है। अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को बंगलौर में हुआ था। बतौर निर्माता भी अनुष्का भूमिका निभा चुकी हैं।
वैसे अनुष्का विवादों से दूर ही रहती हैं परन्तु आये दिन वो भारतीय टीम के मैच के दौरान अपने पति का हौसला अफजाई करती हुयी नज़र आती हैं।