Arshi Khan and Rakhi Sawant dance video happened Viral: फरहा खान निर्देशित फिल्म मैं हूँ न से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली राखी सावंत आज अपने करियर से ज्यादा विवादों के लिए जानी जाती है।
परदेशिया गाने से रातों रात शोहरत पाने वाले राखी को आज लोग सिर्फ विवादों के कारण जानते हैं, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा। तो दूसरी तरफ अर्शी खान भी राखी के नक्शेकदम पर ही चलने वाली एक्ट्रेस है, जो कि अभी इस मामले में राखी से काफी पीछे हैं। हालाँकि इन दोनों के कई झगडे पहले भी वायरल हो चुके हैं, मगर इस बार जो हुआ वो दोस्ती का पैगाम था। यह दोनों एक साथ एक ही गाने पर कमर थिरकाते हुए नज़र आईं, जिसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एकता कपूर के स्पोर्ट्स रियलिटी शो बॉक्स क्रिकेट लीग (BCL) में कई सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमे इन दोनों का नाम भी शामिल है, जो कि यहाँ लोगो का खूब मनोरंजन करती है । 2018 के BCL में कुल 10 टीमें हैं, जिनमे छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हैं और इसका प्रसारण एमटीवी पर हो रहा है ।
ऐसे में राखी और अर्शी का बोल्डनेस से भरा डांस खूब वायरल हो रहा है, जहाँ राखी इन सब चीजों के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है, तो अब अर्शी भी इसी राह पर चल कर लोगो का मनोरंजन कर रही है और परिणामस्वरूप यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसा वीडियो में इन दोनों ने ही काले रंग की ड्रेस पहनी है । 1 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है। यदि आपने नहीं देखा है अभी तक ये वीडियो तो अब देखें इस वीडियो को