Mahabharata-themed MTR Rava Idli ad will leave you in splits : राजा-महाराजाओ के बीच युद्ध तो आपने टीवी पर और फिल्मों कई बार देखा होगा। मगर आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा जिसे देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो ने बहुत ही कम समय में लोगों के मोबाइल में अपनी जगह बना ली । यह युद्ध वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि कोई इसे डिलीट करने को तैयार नहीं है ।
वीडियो में दो पक्षों के बीच युद्ध को दिखाया गया है, जिसमे दोनों की शक्ति बराबर है और कोई भी किसी से हारने को तैयार नहीं है । मगर तभी एक ऐसे ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया जाता है कि सामने वाला राजा घुटने टेक देता है |
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा युद्ध है, जिसका वीडियो इतना वायरल हो रहा है । तो चलिए आपको बता देते हैं इस वीडियो की हकीकत। दरअसल यह एक टीवी विज्ञापन है, जिसमे दो राजाओ को युद्ध लड़ते हुए दिखाया गया है, जब दोनों के बीच कोई निर्णय नहीं निकल पाता तो ऐसे में एक राजा ब्रह्मास्त्र के तौर पर एक अनोखी चीज़ का इस्तेमाल करता है । उसके बाद जो होता है उसके लिए आप यह वायरल वीडियो देखना होगा ।