Baba shagal composed a song on gst
यूं तो जीएसटी शनिवार रात संसद भवन में लांच हो गया। देश भर में इसको लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कुछ लोग इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं तो कुछ लोगों को लग रहा है कि ये देश की गरीब जनता को फिर से और नीचे धकेलने की एक साजिश मात्र है।
लोगों की प्रतिक्रया जो भी हो मशहूर रैप सिंगर बाबा सहगल ने भी जीएसटी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक गाना कंपोज कर के जीएसटी का समर्थन किया है। उनके द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले डिमोनेटाइजेशन के वक्त भी बाबा ने एक शानदार गाना कंपोज किया था जो खासा चर्चा में रहा। बाबा सहगल ने फिल्म बैंक चोर में भी अभिनय किया और फिल्म के लिए बाए, बाबा और बैंक चोर गाना भी लिखा।
Baba shagal composed a song on gst