Barmer Couple Live Dance Performance Shocking Video : मौत कभी भी आ सकती है, यकीन न हो तो देख लो! कई बार हंसी मजाक भी बेहद गंभीर समस्या बन जाती है तो कभी हंसी-ठहाकों वाली जगह भी मातम में बदल जाती है । ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी है, जिसके चलते ये सोशल साईट पर खूब वायरल हो रहा है | फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे का सुपरहिट गीत तुझे देखा तो जाना सनम, किसी के लिए मरते दम तक दर्द देने वाला नासूर बन गया ।
यह वीडियो जोधपुर, राजस्थान का है, जिसमे एक कपल शादी के स्टेज पर नाच रहे है और डीजे पर फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे का सुपरहिट गीत तुझे देखा तो जाना सनम बज रहा है । सब कुछ हंसी-ख़ुशी और ठहाकों के बीच हो रहा था कि तभी लड़का गिर जाता है | लड़की सोचती है लड़का मजाक कर रहा है, मगर जब वो लड़के को उठाने जाती है तो पाती है कि लड़का मर चुका है |
हालाँकि कुछ लोगो ने ये बोल के इस पोस्ट को शेयर किया है कि ये दोनों दूल्हा-दुल्हन थे और अपनी शादी का जश्न मना रहे थे तो कुछ लोगो ने इसे शादी में आया हुआ कपल बताया है | तो कुछ लोगो का मानना है कि ये वीडियो बहुत पुराना है जो एक बार फिर वायरल होना शुरू हुआ है तो कुछ लोगो का मानना है कि ये अभी नया वीडियो है | खैर इस वीडियो के पीछे का सच जो भी हो, आज कल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है | आप भी देखे ये वायरल वीडियो
[wp_ad_camp_2]
एक ऐसा देश जहां दो शादी न करने पर जाना पड़ता है जेल
सनी लियोन भी करने लगी किसानों की मदद देखें वीडियो
हिजाब पहनकर करती है ये महिला बॉडी बिल्डिंग
जब लड़की पर कर दिया शेर ने हमला देखें वीडियो