बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं, परन्तु अपनी लाजवाब एक्टिंग और यादगार फिल्मों के जरिए आज भी अपने फैन्स के दिलों में बसी हुई हैं और आये दिन कोई न कोई कलाकार अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजली देता रहता है। ऐसा ही कुछ हाल फ़िलहाल में देखने को मिला, जब टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने चार्ली चेपलिन लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी हद तक ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी के लुक से काफी मेल खाती है।
शुभांगी ने ब्लैक कोट, शर्ट, पैंट, टोपी व छड़ी के साथ एक फोटोशूट करवाया है तथा मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि श्रीदेवी ने हमेशा अपने परफार्मेंस में बेस्ट दिया है तथा उन्होंने सभी किरदारों को बखूबी निभाया है। विशेषकर मिस्टर इंडिया वाला उनका किरदार तो बेहद खास था, वह हमेशा मेरे लिए रोल मॉडल रही हैं । अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने कहा कि हर एक्ट्रेस उनकी तरह ही बनना चाहती हैं, ये मेरी खुशनसीबी है कि मुझे इसी रूप में सही उन्हें ट्रिब्यूट देने का मौक़ा तो मिला।
इस दुनिया में हर कोई अपने पसदीदा कलाकार को किसी न किसी रूप में ट्रिब्यूट करने का कोई मौका नहीं गवाना चाहता, ऐसा ही एक मौका अंगूरी भाभी के पास आया और उन्होंने उसे लपक लिया। आप भी देखिये अंगूरी भाभी का लुक किस हद तक श्रीदेवी से मिलता है।