Bjp mla daughter fears for life after marrying dalit : आये दिन कोई न कोई बीजेपी का नेता चर्चाओं का कारण बन रहा है, इस बार जो नेता चर्चाओ में है वो है बरेली के विधायक पप्पू भरतौल। विधायक पप्पू की बेटी साक्षी मिश्रा ने प्रेम किया और अपने प्रेम की खातिर अपने परिवार के खिलाफ जाकर दलित युवक अजितेश कुमार के साथ शादी की।
बात आयी गयी हो गयी, परन्तु अचानक से सोशल मीडिया पर साक्षी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो पुलिस से गुहार लगाते हुए कह रही है कि उसके पति को उसके पिता से खतरा है, इसलिए उसे सुरक्षा दी जाए।
इस वीडियो ने वायरल वीडियो की शक्ल तब इख़्तियार की जब इस वीडियो को अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि साक्षी बरेली के विधायक की पुत्री है, जहां हमने मुक्काबाज फिल्म बनाई थी।
उन्होंने आगे लिखा है कि यह लड़की अपने ही जीवन के लिए डर रही है क्योंकि इसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की तथा इसके पति को सुरक्षा देनी चाहिए।
हालाँकि विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि ह वीडियो गलत है चूँकि उनकी बेटी बालिग है तथा उसको निर्णय लेने का अधिकार है अत: न तो उन्होंने, न ही उनके किसी आदमी ने और न ही उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने साक्षी को जान से मारने की धमकी दी है और न ही धमकाया है ।