2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है, जिसके चलते स्टार प्रचारकों की बड़ी रैलियों से लेकर गली-गली घूमकर पार्टी के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बीजेपी नेता ने अपने अलग अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की मेरठ में मंगलवार को एक रैली थी। इस रैली में बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल सारदा ने भी मंच से भाषण दिया।
[wp_ad_camp_2]
उन्होंने ‘कमल-कमल-कमल’ की जो रट लगाई तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वीडियो में विनीत अग्रवाल शारदा ने महज 1 मिनट में इतनी बार कमल-कमल की रट लगाई है कि खुद उनकी सांसें फूल गईं। लेकिन इसके बाद भी वे रुके नहीं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि इतना कमल कर देना कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे पर आने को मजबूर हो जाएं ।
विनीत अग्रवाल जिस समय कमल-कमल-कमल की रट लगा रहे थे, उस वक्त मंच पर बैठे लोगों की भी हंसी छूट गई । बहरहाल अपने भाषण में उन्होंने जनता से अपील की वे राजेंद्र अग्रवाल को कमल पर बिठाकर तीसरी बार लोकसभा में भेजें । अग्रवाल ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं को अलग-अलग विशेषण भी दिए । उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण कहकर संबोधित किया ।
[wp_ad_camp_2]
[wp_ad_camp_2]