देशभर में विशेषकर भारत में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। रंगों की भरमार और गानों की धुनों पर थिरकते युवाओं का होली खेलने का तरीका कई देशों में थोड़ा बदल चुका है। अब होली खेलने के लिए रंगों के साथ-साथ गुब्बारों, पक्के कलर और स्प्रे आदि का इस्तेमाल करते हैं। पर आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जहाँ होली खेलने के लिए वाइन यानि कि शराब का इस्तेमाल करते हैं। आपने बिलकुल सही सुना है, जी हां, स्पेन में लोग होली खेलने के लिए रंगों का नहीं बल्कि वाइन का इस्तेमाल करते हैं।
[wp_ad_camp_2]
उत्तरी स्पेन के ला रियोजा रीजन में स्थित हारो शहर में हर साल 27 से 30 जून के बीच हारो वाइन फेस्टिवल मनाया जाता है, जिसे बैटाला डे वीनो यानी बैटल ऑफ वाइन के नाम से जाना जाता हैं। इस त्यौहार को सबसे पहले 1965 में मनाया गया था। इस दिन शहर के लोगों को व्हाइट टॉप और रेड रुमाल लेकर आना जरूरी होता है।
आपको जानकार शायद हैरानी हो मगर आपको बता दे कि इस फेस्टिवल को शहर के मेयर लीड करते हैं तथा यहां की लोकल रिओजा वाइन का इस्तेमाल किया जाता है । इतना ही नहीं, इस त्यौहार को दुनिया का सबसे बेहतरीन वाइन फेस्टिवल भी माना जाता है। यकीन न आये तो इस वीडियो को जरुर देखें
[wp_ad_camp_2]
[wp_ad_camp_2]