Dabbu Uncle New Video: कुछ समय पहले डब्बू अंकल का एक वीडियोखूब वायरल हुआ था, जिसमे उन्होंने गोविंदा की फिल्म खुदगर्ज़ के गीत आपके जाने से पर डांस किया था। डब्बू अंकल का ये वीडियो इतना पॉपुलर हुआ कि कईसेलिब्रिटीज ने इनसे मुलाक़ात की। देशभर में उन्होंने कई शोज भी किए, और तो और डब्बू अंकल टीवी शो डांस दीवाने में अपनी पत्नी के साथ आए थे, जहाँगोविंदा ने भी उनके डांस की तारीफ की। खैर ये तो बीते समय की बात हो गयी, लोग धीरे धीरे डब्बू अंकल को भूलने लगे थे कि तभी डब्बू अंकल का एक और नया वीडियोवायरल हो गया है।
जी हा, डब्बू अंकल एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इंटरनेट सेंसेशन बन चुके डब्बू अंकल के डांसिंग मूव्स के लोग दीवाने हो गए थे। सुर्ख़ियों में आने के बाद डब्बू अंकल के कई डांस वीडियो आए, परन्तु वो उतने मशहूर नहीं हुए जितना पहला वाला हुआ था. हालांकि अब उनके डांस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसका नाम है चाचा नाच।
[wp_ad_camp_2]
क्या है डब्बू अंकल का नया वीडियो चाचा नाच
असल में पांच मार्च को यूट्यूब पर डब्बू अंकल का एक नया वीडियो रिलीज कियागया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। इसी वीडियो का नाम है चाचा नाच। इस वीडियो में डब्बू अकंल ने शानदार मूव्स दिखाए हैं। उनके डांसका वीडियो प्रोफेशनल तरीके से शूट किया गया है। वीडियो में बेनी दयाल और जासिम भी उनके साथ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। अब तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुकाहै। आप भी देखे इस वीडियो को
डांसिंग डब्बू अंकल की एक और इमोशनल कहानी डासिंग स्टार डब्बू अंकल जब विगत दिनों सलमान खान के शो दस के दम में मुंबई पहुंचे तो उन्होंने लोगों के साथ अपनी एक इमोशनल स्टारी शेयर की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनके छोटे भाई का एक ट्रेन हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद से उनका पूरा परिवार सदमें में था। उनकी मां को तो इस घटना से इतना गहरा आघात लगा कि वे कभी घर से बाहर ही नहीं निकलीं। उन्होंने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी मिलना जुलना करीब करीब छोड़ दिया। डब्बू अंकल के वीडियो के दौरान जब उन्होंने घर में चहल पहल देखी तब वो थोड़ी सामान्य हुईं और डब्बू अंकल के वीडियो को देखकर मुस्कराई जिससे उन्हें काफी खुशी मिली।
[wp_ad_camp_2]
[wp_ad_camp_2]