दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया उप-कप्तान डेविड वॉर्नर के बीच शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा । इस विवाद का दूसरा वीडियो भी वायरल हो चुका है । दरअसल ये दोनों टीम ही आज कल डरबन में आपस में टेस्ट मैच खेल रहे है, और इसी दौरान डी कॉक – वॉर्नर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे दोनों को उलझते हुए देखा गया। जिसके बाद आईसीसी ने वॉर्नर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना और तीन डेमेरिट अंक देकर उन्हें गलती का एहसास करवाया, आईसीसी ने क्विंटन डि कॉक को भी इस बात के बढ़ने का दोषी मानते हुए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया ।
सबको लगा कि यह विवाद यही खत्म हो जायेगा परन्तु ऐसा नहीं हुआ | अब इन दोनों की भिड़ंत का एक और वीडियो वायरल हो चुका है । आपको बता दें कि इस जंग का पहला वीडियो पहले टेस्ट के चौथे दिन टी-टाइम के दौरान ड्रेसिंग रूम का था । अब इस जंग का दूसरा वीडियो लीक हुआ है जो कि ड्रेसिंग रूम से मैदान की तरफ जाते हुए समय का है, जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम में आते समय डेविड वॉर्नर बहुत गुस्से में है और वो लगातार द. अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ डी कॉक पर बरसे जा रहे हैं। हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने साथी वॉर्नर को समझाने की कोशिश करते है । अब देखना है कि आगे ये मामला क्या मोड़ लेता है, बहराल आप भी देखिये ये वायरल वीडियो
[wp_ad_camp_2]
https://youtu.be/pQBc9ARtKKk