TikTok Video : बटुआ सा मुंह ले री पतली कमर…गाने पर महिला पुलिसकर्मियों का डांस वायरल Delhi lady police constable dance on tik tok video viral on social media
आज कल जिसे देखों वो ही टिक टॉक पर वीडियो शेयर कर रहा है, साथ ही साथ टिक टोक के इतने यूजर हैं कि उसपे कोई भी अच्छा या अनोखा वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाता है। जहाँ एक तरफ मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन में लोक रक्षक दल (LRD) में तैनात अर्पिता चौधरी नामक पुलिसकर्मी को टिक टोक पर वीडियो शेयर करने के कारण अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीँ एक बार फिर महिला पुलिसकर्मी का वीडियो टिक टोक पर वायरल हो रहा है।
आये दिन किसी ने किसी ओन-ड्यूटी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि सोशल मीडिया के प्रति मोह में फर्ज और ड्यूटी की मर्यादा भूलने जैसा है ।
हाल ही वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते है कि दो महिला पुलिसकर्मी आईपी रूट पर ड्यूटी के दौरान हंसी-मजाक करती व हरियाणवी गाने पर अदाकारी करते हुए नज़र आ रही हैं ।
आपको बता दे कि साल 2018 में वीडियो में दिखाई देने वाली पुलिसकर्मियों की बतौर सिपाही भर्ती हुई थी। । पुलिस एडिशनल पीपीआरओ अनिल मित्तल ने इस मामले में बताया कि इसकी जांच हो रही है कि ये वीडियो कब बनाया गया तथा उस वक़्त इन इन पुलिसकर्मियों की तैनाती कहां पर थीं।
आप भी देखे इस वायरल वीडियो को