अक्सर देखा गया है कि गाड़ी चलाते हुए लोग आगे निकलने के चक्कर में या तो ओवरटेक करते हैं या फिर रॉंग साइड में गाड़ी को दौडाते हैं, जिसे हम सब देखते है और नज़रंदाज़ कर देते हैं । किसी की हिम्मत नहीं होती कि ऐसे लोगो का विरोध कर सकें, जिसका कारण शायद यह भी है कि हम सब खुद भी जल्दीबाजी में ऐसा ही कुछ करते हैं ।
आज कल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक बाइकर ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी । भोपाल के एक बाइकर ने न सिर्फ रॉंग साइड से आती हुयी गाड़ी को रोका, बल्कि उसे आगे भी नहीं बढ़ने दिया । दरअसल भोपाल के इस बाइकर ने रॉंग साइड से आती हुयी फोर व्हीलर के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और फोर व्हीलर को आगे बढ़ने नहीं दिया । जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी और बात हातापाई तक पहुँच गयीं। फोर व्हीलर सवार कोई दबंग था जिसने पहले बाइकर को धमकाया और बाद में उस पर हाथ छोड़ दिया ।
जहाँ ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, वहीं ये विडियो शर्म का एहसास करवाता है । दरअसल जब बाइकर सही बात के लिए दबंग इन्सान से मार खा रहा था, तब वहां मौजूद एक भी इंसान उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया । जब इस दृश्य को देखते रहे और आगे बढ़ते रहे, जो कि बेहद ही शर्मनाक बात है । जो भी ये वीडियो देख रहा है वो इस लड़के की तारीफ के कसीदे पढ़ रहा है, आप भी देखे ये वायरल विडियो
[wp_ad_camp_2]