ईवीएम हैकिंग के बाद अब नकली उंगलियों से वोटिंग के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमे एक मेज पर कुछ नकली उंगलिया पड़ी हुयी दिखायी गयी हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये उंगलियां चुनावों के लिए बनाई जा रही हैं जिससे लोग नकली फर्जी वोट डाल सकेंगे। हालाँकि आपको बता दें कि इन उँगलियों की तस्वीरें पिछले साल भी खूब वायरल हुई थीं।
आखिर क्या है इन उँगलियों का सच ? आपको बता दें कि यह नकली उंगलियां चुनाव में फर्जी वोट डालने के लिए नहीं बनाई गई हैं। दरअसल इन उँगलियों का दूर दूर तक भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है क्योंकि ये तस्वीरें जापान की हैं।
वर्ष 2013 में जापान ने बताया कि उनके यहाँ कृत्रिम अंग बनाने वाले शिंतारो हयाशी ने जापान के पूर्व गैंगस्टर्स के लिए नकली उंगलियां बनाकर उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद की थी । यकूज़ा के नाम से जाने जाने वाले इन गैंगस्टर्स को गंभीर अपराधों का प्रायश्चित करने के लिए अपनी खुद की उंगलियां काटनी पड़ती थीं । चूँकि जो लोग इस माफिया से बाहर अलग हो जाते थे तो उन्हें कटी उंगलियों की वजह से कहीं भी काम नहीं मिलता था अत: उन्हीं लोगों की मदद के लिए कृत्रिम अंग बनाने वालों ने ऐसा उंगलियां बनाई थीं ।
आप भी देखे यह वायरल वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=UJyFsDKxyqQ