रविवार का दिन, मुरादाबाद मे कांठ रोड स्थित एक माल के सामने एक लड़की ने 50 से अधिक अनजान लड़कों से गले मिल उन्हें ईद की मुबारकबाद दी, हालाँकि जैसे ही इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया, वो इतना वायरल हुआ, जिसको बयान करना भी मुश्किल है। जब इस बात की जांच हुयी तो मॉल के प्रबंधक ने भी इस मामले की पुष्टि की है, परन्तु उस लड़की की पहचान करने में वो भी असक्षम थे।
वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि यहाँ यह लड़की अपनी सहेलियों के साथ आई हुयी थी । इस मॉल में आये सभी युवकों को उसने खुद आमंत्रित कर न सिर्फ मुबारकबाद दी, बल्कि सबसे गले भी मिली तथा उसकी सहेलियों ने इस का वीडियो क्लिप भी बनाया, जबकि उसकी एक अन्य सहेली गले मिलने वाले लोगों को जोर जोर से गिन रही थी ।
वीडियो वायरल होने का कारण यह भी माना जा रहा है कि वो ऐसे एक या दो नही, बल्कि लगातार कम से कम 50 लड़कों से गले मिली थी, जैसे ही लोगों को यह बात पता चली तो यह बात आग की तरह फ़ैल गयी और वीडियो वायरल हो गया । आप इस वीडियो में मॉल का नाम भी देख सकते हैं। लड़की बेझिझक सबसे गले मिलती रही, परन्तु जब इसकी जानकारी मॉल के सुरक्षा कर्मियों को हुई तो उन्होंने एकत्र भीड़ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया,इतनी ही देर में लड़कियों का ग्रुप भी वहां से रफ्फूचक्कर हो गया ।
[wp_ad_camp_2]