Hardik Pandya Latest Rockstar Avatar : एक तरफ जहाँ भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के नाम से किसी ने फर्जी अकाउंट से भीम राव अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट की थी, जिसके बाद हार्दिक के खिलाफ कार्यवाही हुई और मामला फ़िलहाल कोर्ट में चल रहा है तो दूसरी तरफ हार्दिक अपने कूल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।
ऐसे में हार्दिक ने रॉकस्टार स्टाइल में एक फोटो शेयर की, जिसके बाद वो एक बार फिर चर्चाओं में हैं। आपको बता दें कि इस फोटो को शेयर करने का कारण उनका नया वीडियो भी हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हार्दिक का कौन सा वीडियो आ गया है ? तो आपको बता दें कि हार्दिक ऑलराउंडर क्रिकेटर होने के साथ साथ अच्छे सिंगर भी हैं ।
आज भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या की एक अलग ही जगह है। परन्तु आज कल यह ऑलराउंडर क्रिकेटर कई वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। जैसे कभी फेक अकाउंट से टिप्पणी, तो कभी प्रेम प्रसंग को लेकर। जी हां, आज कल जहाँ अम्बेडकर पर टिप्पणी को लेकर हार्दिक चर्चाओं में हैं तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम का नाम हार्दिक के साथ जोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कई क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियां नजर आ रही थीं, मगर इस तस्वीर में एली अवराम की मौजूदगी भी इसी ओर इशारा कर रही है। खैर, ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक एक अच्छे सिंगर भी है, यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं, अत: ऐसे में जैसे जैसे लोगों को इस बात का पता चलता गया, उनका वीडियो वायरल होता गया। आप भी देखे सिंगर हार्दिक के जलवे।