विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया
-
वीडियो में उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी
विकास ने अर्शी खान के साथ वॉइलेंस करते हुए धक्का दिया
मुंबई 15 दिसम्बर (एजेंसी) कलर्स के शो बिग बॉस 14 से विकास गुप्ता को निकाले जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी है। बता दे कि विकास ने अर्शी खान के साथ वॉइलेंस करते हुए उन्हें स्वीमिंग पूल में धक्का दिया था जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। वीडियो में विकास कह रहे हैं- हेलो एवरीवन, हां, मैं बिग बॉस हाउस से बाहर आ गया हूं। मैंन अपने आपको एक जगह पर पार्क कर लिया है जहां मैं अकेला रह कर यह समझने की कोशिश कर सकता हूं कि आखिर मेरे साथ क्या हुआ। हां मैं उस वक्त नुकसानदायक था और मैंने बहुत कुछ बोला। इतना ही नहीं मैं अपने आपको देख कर रो दिया। समय बहुत सारी चीजें कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि अपने ही हर्ट करते हैं। तो हमें बेहतर होने और खुश रहने के लिए रास्ते खोजने ही होंगे। मैं वही रास्ता खोजने जा रहा हूं और मुझे यकीन है मैं कर लूंगा। ये ठीक है, मैंने गलती की और इसलिए मुझे सजा मिली। आईए हम प्रार्थना और आशा करें कि हम सभी के साथ अच्छा हो। मैं अब बहुत दुखी नहीं हूं इसलिए चिंता मत कीजिए।