अब्राहम लिंकन अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति व अमेरिका को गृहयुद्ध (अमेरिकी गृहयुद्ध) से पार लगाने वाले थे। क्या आपको पता है अब्राहम लिंकन को बचपन से ही कड़ा परिश्रम करना पसंद नही था जिसके चलते परिवार वाले ही नहीं, बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी उन्हें आलसी कहा करते थे। लिंकन ने वकालत भी की थी, जिसके चलते वो अपने उन मुवक्किलों से अधिक फीस नहीं लेते थे जो ‘उनकी ही तरह गरीब’ थे।
एक बार की बात है। एक शहीद सैनिक की विधवा को उसकी पेंशन के 400 डॉलर दिलाने के लिए एक पेंशन एजेंट 200 डॉलर फीस में मांग रहा था, जब लिंकन को ये बात पता चली तो उन्होंने न केवल उस महिला के लिए मुफ्त में वकालत की बल्कि उसके होटल में रहने का खर्चा और घर वापसी की टिकट का इंतजाम भी किया था।
क्या आपको पता है आमतौर पर वे अपने मुवक्किलों को अदालत के बाहर ही राजीनामा करके मामला निपटा लेने की सलाह देते थे ताकि दोनों पक्षों का धन मुकदमेबाजी में बर्बाद न हो जाये, जिसके बदले में वो न के बराबर फीस लेते थे।
लिंकन का कहना था कि “हमेशा ध्यान में रखिये कि आपके द्वारा सफल होने का लिया गया संकल्प किसी भी अन्य संकल्प से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है ।”
अब्राहम लिंकन से जुड़े ऐसे ही दिलचस्प किस्सों को इस वीडियो में दिखाया गया है, जरुर देखें इस वीडियो को, ताकि आप भी जान सकें लिंकन से जुडी खास बातें।
[wp_ad_camp_2]
ऐसे कि मल्लिका ने धमकोदार वापसी, देखें वीडियो
एक्टर जॉन ने तोड़ी अपनी शादी, देखें वीडियो
चेकिंग के दौरान हुआ ऐसा कि हो गया वीडियो वायरल
ये है असली मिस्टर इंडिया आपकी आंखों के सामने हो जाएगा गायब
जब खाने के लिए जिराफ ने डाल दी अपनी जान खतरे में
ताश के पत्तों की तरह ढह गयी इमारत, देखते रह जाएंगे आप